Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Urfi Javed ने फिर पहनी बेहद बोल्ड ड्रेस, प्राइवेट जगह पर दिखा कट

मुंबई – उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन सेन्स और अटपटी हरकतों के लिए जानी जाती हैं. उर्फी आए दिन मुंबई में घूमती नजर आती हैं. ऐसे में अब एक बार उन्हें बांद्रा में समय बिताते हुए देखा गया. यहां उर्फी का अंदाज देखने लायक था. खुद से अपने कपड़ें डिजाइन करने वाली उर्फी यहां एक क्यूट पिंक ड्रेस में नजर आईं. इस स्ट्रिंग्स स्ट्रैप वाली ड्रेस का फ्रंट कट आउट था. वहीं पीछे से यह ड्रेस बैकलेस थी. इस छोटी सी ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने लाइट ब्राउन कलर की हाई हील्स पहनी थीं.

उर्फी ने अपने बालों को हाई बन में बांधा हुआ है. इसके साथ उन्होंने ड्युई मेकअप किया था. पैपराजी से बात करते हुए उर्फी जावेद ने बताया कि वह डाइट नहीं करती हैं. उर्फी बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में गई थीं. ऐसे में उन्होंने बताया कि वह अंदर से पानी पूरी और सेव पूरी खाकर आ रही हैं. उर्फी जावेद के इस लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं. उन्होंने रेस्टोरेंट से अपनी इनसाइड फोटोज भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो में उर्फी कॉकटेल ड्रिंक हाथ में लिए खुशी से पोज करती नजर आ रही हैं. फोटो में उनकी आंखें बंद हैं. वह अपने समय को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं.

अब उर्फी का नया लुक सामने आये और ट्रोल्स उनके पीछे ना पड़ें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कई यूजर उनकी रिवीलिंग ड्रेस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वो दिन दूर नही जब ये नग्न अवस्था मे पोज देगी.’ दूसरे ने लिखा, ‘क्यों ही है इनको कपड़े की कमी. क्या किया जाए इनका जो इसको रोज देखना ना पड़े.’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘बेचारी कितना रिवील करती है, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं मिलती.’ एक और ने लिखा, ‘बकवास बंदरिया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अच्छी ड्रेस बर्बाद करना कोई इससे सीखे.’ एक और बोला, ‘इससे घटिया कोई नहीं है.’

Back to top button