मुंबई – इन दिनों ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन को लेकर काफी बज बना हुआ है। बॉबी देओल अभिनित ‘आश्रम’ का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाले है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद एक फिर से दर्शकों को ‘बाबा निराला’ का नया खेले देखने को मिलेगा। इस शो के साथ ही इसके कलाकार भी काफी चर्चा में हैं। ‘आश्रम 3’ की नई कहानी के साथ ही इसमें कई नए चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा चर्चाओं में बनीं हुई हैं ईशा गुप्ता। ‘आश्रम 3’ के ट्रेलर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट दो गुना बढ़ गया है। इस वेब सीरीज और अपने किरदार सोनिया के बारे में जुड़ी खास बातों के साथ ईशा गुप्ता ने कई खुलासे किए, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
‘आश्रम 3’ रिलीज से पहले ही ईशा गुप्ता ने वेब सीरीज को लेकर कई राज खोले हैं। हाल ही में ईशा ‘आश्रम’ निर्देशक प्रकाश झा के साथ Zee News को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने कहा, ‘उनके पास पहले वेब सीरीज में काम करने को लेकर कॉल आया था। लेकिन तुरंत इस पर रिप्लाई न करके करीब 5-6 दिन कोविड में हां और ना के सोच-विचार में निकल गया। इसके बाद जब उन्होंने फाइनली इसमें काम करने के लिए तय किया और उन्होंने प्रकाश झा के पीछे पड़ गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि शायद कास्टिंग कोई और लॉक हो गई है। इसके बाद मैं सर को सुबह, दोपहर और रात में, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक मैसेज भेजे, करीब 20 दिनों तक। हमेशा पूछती थी कि क्या हुआ सर? बस फिर क्या था जो चीज उन्हें चाहिए थी वो ईशा को मिल गई। लेकिन हां प्रकाश झा को मैंने बहुत परेशान किया। सर को सच में बहुत तंग किया।’