x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mohammad Kaif और Katrina Kaif के बीच रिश्ते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के अभिनय और खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। Katrina Kaif और क्रिकेटर Mohammad Kaif के सरनेम एक दूसरे से मैच करते हैं। इसी के चलते दोनों के रिलेशन के हो सकने की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है। वही एक बार एक सोशल मीडिया यूजर में डायरेक्ट तौर पर मोहम्मद कैफ से इस बारे में सवाल कर लिया।

यूजर का पूछना था कि क्या वो कैटरीना कैफ से किसी तरह से ताल्लुक रखते हैं । अगर नहीं भी तो क्या आने वाले समय में ऐसी कोई संभावना है ? इसका जवाब मोहम्मद कैफ ने बेहद सुलझे हुए शब्दों में कहा कि’ फिलहाल अभी तक तो रिलेटेड नहीं हूं और मैं अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुशहाल हूं।’ इसके आगे यूजर का कहना था कि मैंने सुन रखा है कि कैसे कैटरीना कैफ को उनका ही सरनेम मिला है।इसके पीछे कहानी के मुताबिक इसका कहीं ना कहीं संबंध मुझसे है’ तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इस बारे में गढ़ी गई कहानी क्या कहती है ? जहां पर इस बात का जिक्र किया गया है कि कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ का असल में क्या रिश्ता है?

मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया दोनों की खबरें पर गौर फरमाएं तो पता चलता है कि कैटरीना कैफ शुरू में अपनी मां का सरनेम Turquotte लगाया करती थी लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इनके बायोलॉजिकल पिता का नाम मोहम्मद कैफ था और ये असल में कश्मीरी मूल के ब्रिटिश थे।वहीं इनकी मां भी ब्रिटिश है।

इसके आगे यूजर का कहना था कि मैंने सुन रखा है कि कैसे कैटरीना कैफ को उनका ही सरनेम मिला है।इसके पीछे कहानी के मुताबिक इसका कहीं ना कहीं संबंध मुझसे है’ तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इस बारे में गढ़ी गई कहानी क्या कहती है ? जहां पर इस बात का जिक्र किया गया है कि कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ का असल में क्या रिश्ता है? मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया दोनों की खबरें पर गौर फरमाएं तो पता चलता है कि कैटरीना कैफ शुरू में अपनी मां का सरनेम Turquotte लगाया करती थी लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इनके बायोलॉजिकल पिता का नाम मोहम्मद कैफ था और ये असल में कश्मीरी मूल के ब्रिटिश थे।वहीं इनकी मां भी ब्रिटिश है।

आप शायद इससे वाकिफ नहीं होंगे कि कैटरीना के माता पिता का बचपन में ही डिवोर्स हो गया था ।कैटरीना अपने सात बहनों साथ मां के ही रहा करती थी। यही वजह है कि वो अपने मां का सरनेम अपने नाम में लगाती थी। वही जब इन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री की ,तो फिल्म बूम में कैटरीना को नाम को बदलने के लिए सुझाव दिया गया। कैटरीना की ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म के प्रड्यूसर और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने ही कैटरीना को सरनेम चेंज करने का सुझाव दिया था और अभिनेत्री ने इसे खुले दिल से स्वीकार भी कर लिया और ऐसा भी सुनने में आता है कि उस दौरान मोहम्मद कैफ भारत के उभरते हुए क्रिकेटर हुआ करते थे। मुहम्मद कैफ इंडिया के लिए खेल रहे थे और कैटरीना उस दौरान भारत में एकदम नहीं थी और अपने सरनेम वाले क्रिकेटर को सुनकर इन्होंने आयशा का सुझाव झट से मान लिया। इस तरह से कैटरीना का सरनेम कैटरीना कैफ हो गया।

Back to top button