करीना के दोस्तों के लिए सैफ अली खान को बनना पड़ा ड्राइवर
मुंबई – सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ मलाइका और अमृता नजर आ रही हैं, करीना (Kareena Kapoor) की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका और अमृता भी दोनों के साथ नजर आती हैं.
करीना कपूर को पार्टी करना काफी पसंद है ऐसा उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी साफ-साफ झलकता है. सैफ और करीना के साथ-साथ करीना की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी दोनों के साथ नजर आती हैं. आज भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ मलाइका और अमृता नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार सैफ अली खान ड्राइवर बने दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो करण जौहर की पार्टी के लिए जाते हुए लिया गया है. जहां करीना कपूर के साथ ही मलाइका और अमृता अरोड़ा पहुंची थीं. पार्टी में करीना कपूर सिल्वर कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं वहीं सैफ अली खान भी व्हाइट कोट और ब्लैक पैंट में काफी जंच रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कार की ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहे हैं तो वहीं पीछे सवारी सीट पर करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा संग बैठी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए सैफ अली खान के मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि बीवी के आगे किसी की नहीं चलती है फिर चाहे वो बॉलीवुड स्टार ही क्यों ना हो. एक यूजर ने लिखा, ‘करीना के ड्राइवर बने सैफ.’