Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करण जौहर की पार्टी में छुप-छुपकर एक्स- गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से मिले थे रणबीर कपूर?

मुंबई – फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में 50 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के तमाम स्टार्स शामिल हुए। यहां कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ आए तो कुछ अकेले आए वहीं ऐसे सेलेब्स भी पहुंचे जो कभी कपल रह चुके हैं। करण की पार्टी में कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ पहुंचीं। इस दौरान वो व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने हुई थीं तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ यहां पहुंचे थे। आलिया अपने अपकमिंग हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट में बिजी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और कैटरीना पार्टी में अपने दोस्तों के साथ बिजी थे। रणबीर मां नीतू और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ व्यस्त थे और खास दोस्तों के साथ थे जिसके चलते वो कैटरीना से मिलने नहीं गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी में देर से पहुंचे कैटरीना और सलमान एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए थे। मालूम हो कि दोनों जल्द ही टाइगर 3 में साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बीच में अच्छी दोस्ती है और पार्टी के दौरान उन्हें अनकंफर्टेबल नहीं देखा गया। यहां तक कि कैटरीना भी पति विक्की कौशल और इंडस्ट्री के अन्य दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही थीं।

मालूम हो कि करण जौहर की पार्टी में तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। किंग खान शाहरुख खान भी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे हालांकि पैपराजी से बचने के लिए उन्होंने सीक्रेट एंट्री ली थी। यहां शाहरुख ने जमकर डांस फ्लोर पर डांस किया, इस दौरान उनके साथ कथित कपल सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा भी नजर आए।

Back to top button