मुंबई – करण जौहर के 50वें बर्थडे इवेंट पर पहुंचे मिस्टर परपफेक्निस्ट से शायद इस बार गलती हो गई है. जी हां, दरअसल 25 मई की रात बर्थडे पार्टी में बाॅलीवुड एक्टर अमिर खान किरण राव के साथ पहुंचे. जंहा उन्होंने किरण के साथ बकायदा एंट्री तो ली ही साथ ही मीडिया को एक साथ कई पोज भी दिए.
दरअसल आमिर और किरण ने पिछले साल ही अपने तलाक का अनाउसमेंट हुआ था. जिसके बाद वह कई बार एक दूसरे के साथ इवेंट में एक साथ देखे जाते हैं. साथ कई फोटोज और वीडियो भी उनके वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया था. यह एक बार मौका मिल गया कि उनके चाहने वाले फिर किरण और आमिर को ट्रोल करें.
करण की पार्टी में दोनों ही साथ में काफी खुश दिखाई दिए और पैपराजी के सामने एक कपल की तरह ही पोज भी देते हुए नजर आए. पार्टी से सामने आया इनका एक वीडियो जमकर लोगों के बीच वायरल हो रहा है. लोग लगे हाथ इनके वीडियो औैर तस्वीरों पर खरी खोटी सुना रहे हैं.
आमिर खान और किरण राव के इस नए वीडियो ने लोगों के बीच उनका मजाक बना दिया है. लोग उनके करण की पार्टी वाले वीडियो को देख कर खरी खेटी सुना रहे हैं. लोगों ने भड़कते हुए काफी कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है पहले यह लोग शादी का मजाक बनाते हैं और अब तलाक का भी मजाक बना रहे हैं. वहीं, एक और शख्स ने लिखा इनका तो तलाक हो गया था ना. एक दूसरे यूजर ने लिखा है जब साथ घूमना है और कपल की तरह पोज मारना है तो तलाक ही क्यों लेते हैं यह लोग. इस वीडियो के कमेंट बाॅक्स में लोग अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं.