ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार
मुंबई – केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और मुंबई में 111.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मंहगे पेट्रोल के खर्चे से बचने के लिए लोग अब सीएनजी कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं और इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां कंपनी भी लगातार नई-नई सीएनजी कारें लॉन्च कर रही हैं. अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें कम कीमत में बेहतर माइलेज के साथ ही कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं.
मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी : माइलेज के मामले में मारुति की सेलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG) काफी बेहतर है और कंपनी 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज का दावा करती है. मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. इस कार में 998 सीसी का इंजन लगा है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
मारुति वैगनआर सीएनजी : मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में नंबर एक पर वैगनआर है और इसका सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki WagonR CNG) को भी लोग काफी पसंद करते हैं. कंपनी का दावा है कि वैगनआर सीएनजी 32.52 किमी/केजी की माइलेज देती है. वैगन आर सीएनजी में 1.0 लीटर इंजन ही लगा है, जो 58 hp पावर और 78 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 6.42 लाख से 6.86 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी : मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो 800 सीएनजी (Maruti Suzuki Alto 800 CNG) भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी एक किलो में 31.59 किलोमीटर चलने का दावा करती है. इसकी कीमत 5.03 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है. ऑल्टो 800 सीएनजी में 796 सीसी का इंजन लगा है जो 40 hp और 60 Nm तक की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी : वैगनआर और ऑल्टो के बाद सबसे ज्यादा माइलेज देने के मामले में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso CNG) का नंबर आता है, जो 31.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी में 1.0-लीटर इंजन लगा है, जो 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क जेरनेट करता है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी : सीएनजी कार की रेस में ह्यूंदै भी शामिल है और कंपनी का दावा है कि सैंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG) 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. हुंडई सैंट्रो सीएनजी 1.1-लीटर इंजन के साथ आती है जो 60 पीएस की पावर और 85 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी मैग्ना की कीमत 6.10 लाख और ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी स्पोर्ट्ज की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.