Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kabhi Eid Kabhi Diwali से बाहर हुए आयुष शर्मा-जहीर इकबाल!

मुंबई – ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) सलमान खान की वो फिल्म है, जिसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ हैं. फिल्म का ऐलान जब से बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ ने किया है, तब से लगातार फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के साथ होने की खबर थी, लेकिन फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट हैं कि दोनों अब फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. आयुष-जहीर दोनों का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ा जा रहा है.

‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से पहले आयुष शर्मा के बाहर होने की खबर आई और अब ये चर्चाएं हैं कि सिर्फ आय़ुष ही नहीं फिल्म से जहीर इकबाल भी बाहर हो रहे हैं और इनकी जगह मेकर्स नए यंग एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी को फिल्म के एक रोल के लिए अप्रोच किया गया हैं. वहीं, जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम भी मकर्स की लिस्ट में शामिल है. कास्ट को लेकर अचानक हुए बदलाव की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही हैं. कहा जा रहा है कि जल्द नई कास्टिंग करके फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष और एसकेएफ के बीच कुछ मुद्दे बढ़ जाने की बात भी सामने आई है. इसी वजह से आयुष ने प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला लिया है. आयुष इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके थे. ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का अब तक का सफर अजीब रहा है. पहले सलमान खान को ‘किक 2’ में अभिनय करना था, जिसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किया जाना था, लेकिन उस फिल्म को रोक दिया गया और नाडियाडवाला ने इसके बजाय ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की घोषणा कर दी, जिसमें निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को सौंपी गई. चर्चा तो ये भी थी कि ‘बच्चन पांडे’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद फरहाद सामजी को भी रिप्लेस किया जा सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में और कितने ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं.

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगू अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है. ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Back to top button