x
बिजनेस

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने मार्क जुकरबर्ग,बिल गेट्स को छोड़ा पीछे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने इस हफ्ते एक नया रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में 20% से अधिक उछाल आई और एक झटके में इसका मार्केट कैप 205 अरब डॉलर बढ़ गया. यह किसी कंपनी के मार्केट कैप में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है. दिलचस्प बात है कि एक दिन में मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट का रेकॉर्ड भी मार्क जकरबर्ग की इसी कंपनी के नाम है. यहां हम उन कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके मार्केट कैप में एक दिन में सबसे बड़ी उछाल आई है.

मेटा (Meta) के तिमाही नतीजों के बाद फेसबुक (Facebook) के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कुल संपत्ति 28.1 अरब डॉलर बढ़ गई, जिससे इसके शेयरों में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हुई. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अब मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 170 अरब डॉलर हो गई है और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.मेटा के तिमाही नतीजे वॉल स्ट्रीट की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा रहा. इसी के साथ अमीरों की सूची में जुकरबर्ग से पहले टॉप-3 पायदान पर एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. बिल गेट्स 145 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 5वें नंबर पर खिसक गए हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 205.3 अरब डॉलर बढ़ गया. इस कंपनी में मार्क जकरबर्ग की 13% हिस्सेदारी है.मेटा ने हाल में अपना रिजल्ट जारी किया। कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर रहे. यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.मेटा से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रेकॉर्ड ऐपल के नाम था.आईफोन बनाने वाली इस कंपनी के मार्केट कैप में 10 नवंबर, 2022 को 190.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.इसके अलावा भी तीन मौकों पर इस कंपनी का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर से अधिक बढ़ा है. ऐपल दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के बाद दूसरे नंबर पर है.

Back to top button