x
आईपीएल 2022खेल

KKR vs LSG : Quinton de Kock ने खेली सीजन की सबसे बड़ी पारी, 10 चौके और 10 छक्के से भुनी पारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना लीग स्टेज का आखिरी मैच खेल रही है. इस मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ये फैसला उनके साथी खिलाड़ी ने सही साबित कर दिखाया. केएल राहुल के इस साथी ने आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी पारी खेल धमाल मचा दिया है.

केएल राहुल (KL Rahul) के साथ पारी की शुरुआत करने विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) उतरे थे. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने इस मैच में एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेली और आईपीएल के कई अपने नाम किए. क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले. वे इस पारी के बाद बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. इस सीजन की ये सबसे बड़ी पारी थी, इससे पहले बटलर ने 116 रन बनाए थे.

केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) दोनों ही इस मैच में नाबाद रहे. केकेआर के गेंदबाजों को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 ओवर में 210 रन की साझेदारी हुई. ये आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के अलावा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी एक शानदार पारी खेली. केएल राहुल (KL Rahul) ने 51 गेदों पर नाबाद 68 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2022 में 500 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. आईपीएल में ये 9वां मौका है जब केएल राहुल (KL Rahul) ने एक सीजन में 500 का आंकड़ा पार किया है.

Back to top button