x
आईपीएल 2022खेल

IPL के बाद अब टीम इंडिया में मिल सकता है इन युवा खिलाड़ियों को मौका!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को मौका देंगे, जबकि साउथ अफ्रीका और आयरलैंड क खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वह आईपीएल में चमक बिखेर चुके खिलाड़ियों को जगह दे इस हैं.

दिनेश कार्तिक (RCB)
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अपना अलग ही स्वरूप दिखाया है. वह सबसे खतरनाम मैच फिनिशर के रूप में उभर हैं. बैंगलोर इस सीजन जबजब मुसीबत में पड़ी है, तब तब कार्तिक ने उसे उबारा है. उन्होंने 13 पारियों में 57.00 की औसत और 192.56 के उच्च स्ट्राइकरेट से 285 रन बनाए हैं. कार्तिक को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. कार्तिक इस सीजन अभी तक 8 बार नाबाद रहे हैं.

राहुल त्रिपाठी (SRH)
इस बल्लेबाज ने साल 2017 में पहली बार आईपीएल में एंट्री की थी और वह तभी से कमाल दिखा रहे हैं. इस सीजन उन्होंने 39.30 की औसत और 161.72 की स्ट्राइकरेट से 393 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.

मोहसिन खान (LSG)
पहली बार IPL में खेल रहे मोहसिन खान ने लगातार विकेट झटककर सभी को प्रभावित किया है. वह 8 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

अर्शदीप सिंह (PBKS)
पंजाब के इस लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज ने इस सीजन स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत किया है. 13 मैचों में 7.82 की इकॉनमी रेट से दस विकेट लिए हैं. उनके नाम विकेट बहुत ज्यादा न हों लेकिन रन पर लगाम लगाने की उनकी महारत की तारीफ हो रही है.

राहुल तेवतिया (GT)
राहुल तेवतिया ने मैच फिनिशर के रूप में अपना नाम बनाया है. राहुल ने 11 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 215 रन बनाए और कई मौकों पर अपने दम पर गुजरात को जीत दिलाई. वह भी अपने लिए मौका तलाश रहे हैं.

उमरान मलिक (SRH)
जम्मू कश्मीर के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने पेस से सभी का दिल जीत लिया है. लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकने और विकेट झटकने की उनकी कला से सभी प्रभावित हैं. मलिक ने 13 मैचों में 22 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं.

Back to top button