x
आईपीएल 2022खेल

Brendon McCullum की जगह IPL में KKR का अगला हेड कोच कौन?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – केकेआर में ब्रैंडन मैकुलम की जगह लेना किसी के लिए आसान नहीं होगा. पिछले साल ब्रैंडन मैकुलम की देखरेख में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के 14वें एडिशन में उप विजेता रही थी. आइए जानते हैं वो कौन से 5 पूर्व खिलाड़ी हैं, जो IPL 2023 में ब्रैंडन मैकुलम की जगह केकेआर में ले सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइन कैटिच आईपीएल में कोचिंग दे चुके हैं. कैटिच केकेआर टीम के साथ भी कोचिंग स्टाफ में शामिल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. एसआरएच के साथ जुड़ने से पहले कैटिच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंइचाजी के साथ भी काम कर चुके हैं. कैटिच और माइक हेसन की देखरेख में आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 2020 और 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. कैटिस फिर से केकेआर के कोचिंग स्टाफ में जुड़ सकते हैं.

ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कोचिंग में रूप में रिकॉर्ड शानदार रहा है. बेलिस के मार्गदर्शन में केकेआर दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. वर्तमान में 59 वर्षीय बेलिस ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर टीम को कोचिंग दे रहे हैं. इंग्लैंड की आगामी हंड्रेड लीग में बेलिस के लंदन स्प्रिट्स टीम के कोच बनने की भी उम्मीद है. बेलिस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. बेलिस की देखरेख में हैदराबाद टीम आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में फिर केकेआर से जुड़कर बेलिस 2014 से चले आ रहे इस फ्रेंचाइजी के खिताबी सूखे को खत्म कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर (Justin Langer) भी केकेआर के लिए हेड कोच के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. दूसरी ओर, लैंगर भी लंबे समय से कोच के पद की तलाश में हैं. ऐसे में केकेआर से जुड़कर वह इसे अपना नया ठिकाना बना सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच से इस्तीफा देने के बाद लैंगर ने खुद को अभी तक किसी भी टीम के साथ नहीं जोड़ा है. 51 वर्षीय लैंगर की देखरेख में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी और कोच जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) केकेआर के कोचिंग कैंप में फिर शामिल हो सकते हैं. साल 2014 तक साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज कोलकाता के साथ बतौर बैटिंग सलाहकार जुड़ा हुआ था. साल 2015 में ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद कैलिस को प्रमोट कर हेड कोच बना दिया गया. कैलिस की देखरेख में केकेआर ने तीन बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. कैलिस के जाने के बाद केकेआर सिर्फ एक बार नॉकआउट में जगह बनाने में सफल रही है. 46 वर्षीय कैलिस के दोबारा केकेआर के साथ जुड़ने से फ्रेंचाइजी के पुराने दिन लौट सकते हैं.

केकेआर फ्रेंचाइजी डेविड हसी (David Hussey) को हेड कोच बना सकती है. हसी लगभग तीन साल से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. साल 2020 में डेविड हसी को केकआर ने मेंटर नियुक्त किया था. अभी तक डेविड और मैक्कुलम ही मिलकर केकेआर के खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. 44 वर्षीय डेविड हसी बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के भी कोच हैं. डेविड हसी के साथ खिलाड़ी अच्छे से घुल मिल गए हैं. ऐसे में यदि हसी को केकेआर प्रमोट कर अपना हेड कोच बनाती है तो उसे कोचिंग स्टाफ में ज्यादा फेरबदल भी नहीं करना पडेगा.

Back to top button