
मुंबई – बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 01 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीस की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म अटैक एक फ्रेंचाइजी के तौर पर रिलीज की जायेगी। अटैका पहला भाग अटैक पार्ट-1 ही रिलीज किया जा रहा है। इसके बाद फिल्म का पार्ट 2 भी जल्द रिलीज होने की उम्मीद है।
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 27 मई को Zee5 पर रिलीज होगी। तो जिन्होंने भी इस फिल्म को नहीं देखा है वो अब इसे घर बैठे देख सकेंगे। बता दें कि जॉन अब्राहम ने अब तक काफी ऐक्शन फिल्में दी हैं। इस जॉनर की फिल्मों में माहिर हो चुके हैं। लेकिन पहली बार जॉन सुपरसोल्जर के किरदार में हैं। जॉन अब्राहम अपने शानदार ऐक्शन, फाइट सीन और बाइक वाले दृश्यों ने इस फिल्म को पैसा वसूल बना देते हैं।
वहीं साइंटिस्ट बनीं रकुल प्रीत भी ठीक-ठाक इस रोल में नज़र आती हैं। फिल्म में जॉन की प्रेमिका जैकलीन फर्नांडिस इस रोल में फिट नहीं बैठ रही हैं। दोनों के रोमांस के सीन बहुत ही फनी लगते हैं। वहीं फिल्म में प्रकाश राज जैसे अभिनेता अपना काम एक बार फिर पूरी ईमानदारी के साथ निभाते दिखते हैं।