x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : तिलक वर्मा जल्द बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – तिलक वर्मा (Tilak Varma) के लिए आईपीएल 2022 बेहद खास रहा है. वे मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने अंतिम मुकाबले में सीएसके के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए और टीम को जीत भी दिलाई.

हालांकि मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मैच में सीएसके की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 97 रन ही बना सकी थी. जवाब में मुंबई ने लक्ष्य को 31 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया. यह टीम की 12 मैचों में सिर्फ तीसरी जीत है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे. चेन्नई और मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने कहा कि यह युवा बल्लेबाज भविष्य का मुंबई का कप्तान है. उसने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखाया है.

मालूम हो तिलक ने अब तक 12 मैचों में 41 की औसत से 368 रन बनाए हैं. टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 350 रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाया है. स्ट्राइक रेट 133 का है. सीएसके के खिलाफ जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तिलक वर्मा जल्द टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उसने कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है. इतने शांत दिमाग से खेलना आसान नहीं है. वह सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी है. उसके पास तकनीक है. उन्होंने कहा कि उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. मेरे हिसाब से वह सही रास्ते पर है. हम सभी की नजर उस पर है.

Back to top button