Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘थडम’ का डायरेक्टर ने बदल दिया नाम, जानें क्या है नया नाम

मुंबई – अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर जल्द ही तमिल हिट फिल्म थडम के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। अब जानकारी आ रही है कि, फिल्म निर्माताओं ने इस रीमेक फिल्म का नाम गुमराह कर दिया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे, जिसमें वो दो अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगे। जबकि मृणाल एक पुलिस अधिकारी के भूमिका में नजर आने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार आदित्य रॉय कपूर ने गुमराह के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है और मंगलवार 10 मई से मृणाल ठाकुर ने रोनित रॉय के साथ मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। वहीं, एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे बात करते हुए कहा था, इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत अलग है और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरी लिस्ट में शामिल था। ये मेरे अब तक निभाए सभी किरदारों से बहुत अलग होगा, जिसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।

इस रीमेक फिल्म का वर्धन केतकर के निर्देशन में बनाया जा रहा है, जो इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र डेब्यू कर रहे हैं। आदित्य और मृणाल अभिनीत इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और मुराद खेतानी कर रहे हैं। आपको बता दें, साल 2019 में रिलीज हुई मागीज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित फिल्म थड़म एक क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म में अरुण विजय, तान्या होप और स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप ने अहम किरदार निभाया है। थडम की कहानी एक युवक की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन कंफ्यूजन तब होता है, जब मारने वाले का चेहरा हत्या करने वाले से मिलता है।

Back to top button