x
बिजनेस

DCX Systems IPO: दिवाली बाद अगले हफ्ते खुलेगा 500 करोड़ का आईपीओ, मिलेगा पैसा लगाने का मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दिवाली में आईपीओ से कमाई का मौका चूक गए हैं तो निराश न हों. दिवाली बाद निवेश के लिए एक नया अवसर मिल रहा है. बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systems Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशक शेयरों के लिए 1 नंवबर तक बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी इसके जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. इस इश्‍यू में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं, 100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा. जिसमें मौजूदा शेयरधारक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.DCX Systems डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के बिजनेस में है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे.

शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी. डीसीएक्‍स इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाती है और ये इस क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग और वीएनजी टेक्नोलॉजी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ का 75 फीसदी हिस्‍सा संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. वहीं, 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए होगा और केवल 10 फीसदी हिस्से के लिए खुदरा निवेशक बोली लगाएंगे. डीसीएक्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 88 रुपये है. अगर जीएमपी सही होता है तो इसके शेयर 295 रुपये के करीब लिस्ट होंगे और निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा होगा. ये शेयर 11 नवंबर के करीब शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.

66 लाख की नौकरी गंवाने के बाद बदली स्ट्रैटजी, अब हर महीने इस तरह होती है 29 लाख रुपये की कमाई। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 449 करोड़ रुपये से 56.64 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स 100 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे। Google के खिलाफ एक हफ्ते में दूसरी बार कड़ा एक्शन, CCI ने ठोक दिया 936 करोड़ का जुर्माना ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति की बात करें तो रूझान पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसके शेयर 40 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा इस पैसे को सब्सिडियरी रैनियल एडवांस सिस्टम्स में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा.

Back to top button