x
आईपीएल 2022खेल

IPL : इन खिलाड़ियों को रिलीज कर अफसोस कर रही है फ्रैंचाइजी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 15 (IPL 15) की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन में टीमों ने कई बड़े फैसले लिए थे. इस दौरान कई टीमों ने अपने कई स्टार्स खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया. जिस वजह से नीलामी के दौरान इन खिलाड़ियों को दूसरी टीम ने अपने साथ जोड़ लिया और अब यही खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें रिलीज करके उनकी टीमों को अफ़सोस हो रहा होगा.

युजवेंद्र चहल –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चहल को रिलीज करना घाटा का सौदा रहा है. वो लगातार इस सीजन में एक अटैकिंग आप्शन की तलाश कर रहे हैं. वहीं, चहल ने अभी तक राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वो अभी तक 10 मैच में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.28 का रहा है. चहल इस सीजन में पर्पल कैप के दावेदारों में बन गए हैं.

जोश हेजलवुड –
2021 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में हेज़लवुड ने ख़ासा योगदान दिया था. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया था. इस सीजन में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान इनका इकॉनमी रेट 7.28 का रहा है.

डेविड वॉर्नर –
डेविड वार्नर इस सीजन में दिल्ली का हिस्सा है. दिल्ली ने उन्हें नीलामी में मात्र 6.25 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 52.17 की शानदार औसत से 313 रन बनाये हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. डेविड वॉर्नर इससे पहले हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से SRH ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

Back to top button