Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस Sara Ali Khan पैसे कमाने के लिए सड़कों पर कर रही हैं ये काम

मुंबई – सारा अली खान हाल ही में शो द खतरा-खतरा में पहुंचीं। इस शो में फराह खान, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया साथ में नजर आए। इस दौरान सारा अली खान ने सबके साथ खूब मस्ती की। इस दौरान फराह ने सारा अली खान से कई ऐसे टास्क करवाए जो एक्ट्रेस ने कभी नहीं किए होंगे। वहीं फैंस को भी सारा को इस अवतार में देखकर मजा आया।

सारा ने शो में गाने गाए, ऑटोग्राफ दिए और फैंस के साथ फोटोज क्लिक की जिसके बदले उन्हें पैसे मिले। फराह द्वारा दिए गए इस टास्क को सारा ने कम्पलीट किया और इस दौरान भारती भी उनके साथ थीं। शो में हर्ष, सारा को कुछ डेयरिंग काम करने को कहते हैं। इसके बाद फराह, सारा को पैसे इकट्ठा करने को कहती हैं। फिर सारा और भारती सड़कों पर निकल पड़ते हैं। भारती फिर सारा से पूछती हैं कि वह क्या करने वाली हैं तो सारा कहती हैं कि जगह को साफ करने में काफी समय लगेगा। फिर भारती कहती हैं कि हां, इसमें बहुत समय लगेगा और फिर मुझे आपकी फिल्म कम्पलीट करनी होगी क्योंकि हमारा एक जैसा फिगर है।

सारा फिर सड़क पर चिल्लाने लगती हैं, हैल्लो…हैल्लो, पैसे देकर सेल्फी क्लिक करवालो कोई। इसके बाद 2 लड़के आते हैं। वे दोनों उन्हें 20 रुपये देने के लिए कहते हैं तो सारा मना कर देती हैं। इसके बाद एक रिक्शा ड्राइवर आता है तो वह सारा से कहता है कि मैडम हम आपको कैसे पैसे दे सकते हैं। इसके बाद एक शख्स मिलता है जो सारा के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए 100 रुपये देता है। इसके बाद दूसरे ने 500 रुपये दिए और सारा ने गाना गाया। सारा ने फिर ये काली-काली आंखें गाना गाया। इस दौरान सारा एक बाइक वाले से लिफ्ट भी लेती हैं। फिलहाल सारा फिल्म गैसलाइट की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close