Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आमिर, सलमान, शाहरुख़ में कौन हैं सबसे ज़्यादा अमीर?

मुंबई – आज भी बॉलीवुड में 3 खान का बोलबाला है। जिनमें सलमान खान, शाहरुख और आमिर खान की गिनती की जाती है। फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो अनगिनत कलाकार है ,लेकिन इनमें कुछ भी कलाकार ऐसे हैं। इन्हीं में तीनों खान का नाम शामिल है । अपने अभिनय के बल पर इन्होंने वो सब हासिल किया जिसे हासिल कर पाना लोगों का ख्वाब रहता है।

दर्शक इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। अभिनय के मामले इनमे तगड़ा कंपटीशन है। फिल्मों में इनका नाम ही फिल्म को कामयाब करने के लिए काफी होता है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की संपत्ति का जायजा लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख न केवल एक रॉयल लाइफ जीते हैं बल्कि इनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है। वहीं कुछ प्रॉपर्टीज का तो मौजूदा समय में कोई आंकलन भी नहीं है जिन प्रॉपर्टीज की हमें जानकारी है। उसके मुताबिक किंग खान के पास 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। शाहरुख बड़े पर्दे पर लगभग हर रोल फिट बैठ जाते है। बड़े पर्दे पर इनके अभिनय का जादू दर्शकों पर देखते ही बनता है।

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने भी अभिनय के बल पर करोड़ों की कमाई की है। दर्शक इनकी फिल्म के रिलीज होते ही एडवांस बुकिंग से पीछे नहीं हटते. एक रिपोर्ट के मुताबिक दबंग खान के पास 210 मिलियन डॉलर की संपत्ति का मालिकाना हक है।सलमान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है ऐसे में अभिनेता के फीस का इजाफा तो होना तय है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्टलिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान भी संपत्ति के मामले में शाहरुख और सलमान से कम नहीं है। इन अभिनेताओं के मुकाबले ये गिनी चुनी फिल्में ही करते हैं ,लेकिन रिपोर्ट के अनुसार आमिर के पास 180 मिलियन डॉलर की दौलत मौजूदा समय में है। वही अमीर 90 दर्शक से मौजूदा समय में भी फिल्में कर रहे।

Back to top button