Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक, फिल्मों में दे चुकी है बेहद बोल्ड सीन!

मुंबई – बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग या हॉट सीन का होना एक आम बात है. पहले भी फिल्मों में किसिंग सीन होते थे और बी भी. बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अपने को स्टार्स को स्क्रीन पर किस करने में ज़रा भी नहीं झिझकती है.

– सनी लियोन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो बोल्डनेस के मामले में सभी के पसीने छुड़ा देती हैं. जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2 में सनी बोल्ड सीन देकर चर्चा में आ चुकी हैं.

– करीना कपूर भी बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं है. खौसतार से Ki and Ka फिल्म में उनका ये रूप खूब दिखा था. स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो करीना किस करने से भी नहीं हिचकिचातीं और इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ उनका किसिंग सीन चर्चा में रहा था.

– प्रियंका चोपड़ा ने द व्हाइट टाइगर में बोल्ड सीन देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में नजर आई ये हसीना यूं तो पहले भी इस तरह के सीन्स कर चुकी हैं. लेकिन काफी समय के बाद प्रियंका की बोल्ड अदाएं नजर आई थीं.

– राधिका आप्टे बोल्डने के मामले में पीछे नहीं हैं. Parched मूवी में राधिका आप्टे ने जो सुर्खियां बटोरी वो हर कोई जानता है. इस मूवी में वो टॉपलेस होने से भी नहीं कतराई थीं. वैसे राधिका आप्टे के ग्लैमरस अंदाज की चर्चा खूब हुई थी.

– द फैमिली मैन 2 में नजर आईं सामंथा प्रभू की बोल्डनेस के चर्चे खूब हुए थे. इस वेब सीरीज में उन्होंने कुछ बोल्ड सीन दिए थे जिन पर खूब हंगामा भी मचा था लेकिन स्क्रिप्ट के लिहाज से वो बेहद जरूरी थी और इसलिए सामंथा ने इन्हें करने से परहेज नहीं किया.

– बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बासु फिल्म ‘जिस्म’ में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ कई बोल्ड सीन्स फिल्मा चुकी हैं.

– जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हैं. मर्डर 2 में इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन देकर उन्होंने सबके होश उड़ा दिए थे. फिल्म के एक सीन में दोनों को बिस्तर पर न्यूड दिखाया गया था.

Back to top button