Close
मनोरंजनहॉट

कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटीं Aishwarya Rai Bachchan -वीडियो

मुंबई – इस साल फ्रांस में 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) मनाया जा रहा है। 14 मई से शुरू हुआ ये शो 25 मई तक चलने वाला है। बीते दिन 6 दिनों में इस रेड कारपेट पर देश और विदेश के फिल्मकार और कलाकार इसमें शामिल हुए। इन्हीं में से एक थीं बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

मुंबई वापस लौटी ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना ग्लैमर का तड़का लगाया था। उनका हर एक लुक इंटरनेट पर आते ही छा गया है। अब ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई वापस लौट गई हैं। इस दौरान का वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि काफी ट्रेंड कर रहा है। सामने आए इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या कैमरे के सामने देखते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने तो पैप्स को पोज भी दिए हैं। इस क्लिप पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘स्वागत है आपका’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फेस्टिवल में

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फेस्टिवल में जलवा दिखाने के बाद अब भारत लौट आई हैं. हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या बच्चन को कान्स में लेकर गई थीं।हाल ही में मां-बेटी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान दोनों ने पैपराजी की तरफ स्माइल करके रिएक्ट किया।फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की सादगी को देखकर उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं।ऐश्वर्या ने एयरपोर्ट लुक के लिए वाइट और ग्रीन फ्लोरल लॉन्ग श्रग और ब्लैक पैंट को कैरी किया जबकि आराध्या ने वाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखीं। एयरपोर्ट पर मां-बेटी की काफी अच्छी लग रही थी।

अस्पताल में भर्ती होंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस के एक करीबी ने खुलासा किया है कि कान्स में जाने से पहले ऐश के सीधे हाथ की कलाई पर फ्रैक्चर हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने कान्स में हिस्सा लिया और अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा किया। अब एक्ट्रेस अपनी सर्जरी करवाएंगी। जो अगले हफ्ते के अंत में होने वाली है।”

Back to top button