x
भारतराजनीति

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान पर मचा धमासान ,बोले – पाकिस्तान को इज्जत दे भारत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत को चाहिए कि पाकिस्तान को इज्जत बख्शे। यह सुझाव है कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का। लोकसभा चुनावों के दौरान अपने विवादित बयानों का सिलसिला जारी रखते हुए अय्यर ने यहां तक कह दिया कि भारत ने पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी तो संभव है कि वो परमाणु बम से हमला कर दे। अय्यर के इस बयान पर बवाल मच गया है। एक इंटरव्यू में दिया यह बयान अप्रैल महीने का बताया जा रहा है। लेकिन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन रहे सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर हो रही चर्चा के कारण अय्यर का यह वीडियो क्लिप वायरल हो गया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अय्यर का बयान शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम है कि छिपता नहीं।

पाकिस्तान पास परमाणु बम, कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है।
अय्यर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। अय्यर का यह बयान अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।उन्होंने आगे कहा- ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है।

कांग्रेस की काफी हुई किरकिरी

मणिशंकर अय्यर से पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा ने भी चुनाव के बीच दो बयान दिए थे, जिससे कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई। उन्होंने भारत में विरासत टैक्स लगाने की बात की थी। इस पर राहुल गांधी को सफाई देनी पड़ी थी। पित्रोदा ने दो दिन पहले दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी जैसा दिखने वाला बयान दिया था।इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग चमड़े का रंग देखकर देश के लोगों को बांट रहे हैं। पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही पित्रोदा ने कांग्रेस ओवरसीज प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा दे दिया।

पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने पर अय्यर का जोर

अय्यर अपनी बातचीत के दौरान इस बात पर जोर देते हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए। वो कहते हैं कि जितनी कड़ाई से बात करनी है करो, लेकिन बातचीत शुरू तो करो। वो कहते हैं कि बीते 10 वर्षों में पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद है, इससे पाकिस्तान एटम बम के इस्तेमाल के बारे में सोच सकता है। जब बातचीत में यह कहा जाता है कि भारत को मसल पावर दिखाने की जगह बातचीत करनी चाहिए तो अय्यर कहते हैं मसल पावर तो तब दिखाओ जब पाकिस्तान के पास मसल पावर नहीं है। अय्यर यहीं नहीं रुकते, वो कहते हैं कि उनका (पाकिस्तान का) मसल पावर (परमाणु बम) कहुटा (इस्लामाबाद) में रखा है।

अय्यर का आरोप- बंदूक लेकर घूम रही है मोदी सरकार

अय्यर का कहना है कि हम अगर विश्व गुरु बनना चाहते हैं तो दुनिया को यह अहसास करवाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बातचीत की कोई पहल ही नहीं हो रही है। वो कहते हैं, ‘आप (मोदी सरकार) बंदूक लेकर घूम रहे हो। उससे क्या हल मिलेगा, कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां (पाकिस्तान में) आ जाए तो क्या होगा देश (भारत) का

सोशल मीडिया पर हंगामा

मणिशंकर के इस बयान पर सोशल मीडिया एक्स पर हंगामा बरप गया है। खासकर, सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता और समर्थक दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान से मिलीभगत है। निखिल दधीच अय्यर के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।’

कांग्रेस के लिए अपने ही बन रहे आफत

मणिशंकर अय्यर का यह बयान तब वायरल हो रहा है जब पुंछ में भारतीय वायुसेना पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने अभी-अभी सैम पित्रोदा के बयान से पैदा हुए बवाल से छुटकारा पाने की कोशिश की ही है कि अब उसके सामने एक नई आफत मुंह बाए खड़ी हो गई। अब मणिशंकर अय्यर के बयान पर पार्टी को सफाई देने की नौबत आन पड़ी है।

पहले भी दिखा चुके हैं पाकिस्तान प्रेम

मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं। बीते दिनों मणिशंकर अय्यर लाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। अगर हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वे भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।’

सैम पित्रोदा के बयान पर भी हो चुका है विवाद

हाल ही में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था कि ‘भारत के पूर्व के लोग चाइनीज जैसे, दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे और पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, इसके बावजूद हम एक हैं।’ हालांकि पित्रोदा ने अपने बयान में जो उपमाएं दीं उनके चलते भाजपा ने पित्रोदा के बयान को नस्लवादी और रंगभेदी बताया और इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस भी पित्रोदा के बयान से बैकफुट पर नजर आई और पार्टी ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया।

भाजपा ने बोला हमला

भाजपा के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि मणिशंकर और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान आज खाने के लिए मोहताज है. कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. हिंदुस्तान इतना ताकतवर है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा. कांग्रेस आतंकवादी की भाषा बोलता है पाकिस्तान की भाषा बोलता है. वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर तो कांग्रेस की आधिकारिक नीति की शुरुआत ही कर रहे हैं.. कांग्रेस का पाक प्रेम अब सभी स्तरों को पार कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करने के बाद हाल ही में कांग्रेस द्वारा 26/11 अटैक, पुलवामा अटैक और पुंछ पर क्लीन चिट दी गई. 26/11 के बाद पाकिस्तानी आतंक पर हमला करने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया जी ने पाकिस्तान के लिए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा सुनिश्चित किया. आज हम मुह तोड़ जवाब देते हैं लेकिन कांग्रेस कहती है कि हमें पाकिस्तान भेजने वाले आतंकवादियों से डरना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए. वही कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करती है और उन्हें सड़क का गुंडा कहती है और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. मणिशंकर अय्यर तो केवल कांग्रेस की विचारधारा को स्पष्ट कर रहे हैं.’

Back to top button