मुंबई – फैशन के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2022 में हॉलीवुड सेलेब्स अपने सेंसेशनल लुक्स से कहर ढा रहे हैं. वहीं इंडियन सेलेब्स भी अपनी यूनीक स्टाइल से बाजी मारते नजर आ रहे हैं. मेट गाला 2022 में सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहन सोशलाइट और बिजनेसवूमन नताशा पूनावाला ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. नताशा के इस स्टनिंग लुक ने फैशन पुलिस को भी इंप्रेस कर डाला है.
सोशलाइट किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) ने भी मेटा गाला 2022 में बॉयफ्रेंड संग शिरकत कर इवेंट में चार चांद लगाए. लेकिन इस बार किम के ग्लैमर से ज्यादा उनके वेट लॉस की चर्चा रही. आइए जानें किम ने तीन हफ्तों कैसे अपना वजन कम किया. किम ने मेट गाला में Marilyn Monroe के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट किया. उन्होंने Marilyn के उसी गाउन में फिट होने के लिए खूब पसीना बहाया. उन्होंने महज तीन हफ्तों के अंदर अपना 16 पाउंड वजन (लगभग साढ़े 7 किलो) कम किया है.
इस टाइट स्क्वीज्ड साइज गाउन में किम परफेक्टली फिट नजर आईं. किम ने अपने गाउन के साथ व्हाइट फर कोट कैरी किया था. ब्लॉन्ड हेयरकलर को स्लीक बन शेप हेयरस्टाइल दिया था. इसके साथ किम ने 18 k व्हाइट गोल्ड एंड डायमंड ईयरिंग्स पहने थे. किम कर्दाशियां ने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर कर इसकी डिटेल भी साझा की है. उन्होंने लिखा- ‘मैं Marilyn Monroe के इस आइकॉनिक ड्रेस को पहनकर बहुत ऑनर्ड महसूस कर रही हूं. इस स्टनिंग स्किनटाइट गाउन को Costumier Jean Louis ने 6000 क्रिस्टल्स से तैयार किया है.’ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से 36,84,93,600 यानी 36.84 करोड़ रुपये) है.
किम ने तीन हफ्तों में अपना 16 पाउंड वजन कम किया है. उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपने वेट लॉस पर काम किया. वे कहती हैं- ‘मैं दिन में दो बार सॉना सूट पहनती थी, ट्रेडमिल पर दौड़ती थी, चीनी और कार्ब्स को अलविदा कह दिया और सिर्फ सब्जियां और प्रोटीन लेती थी. मैं भूखी नहीं रही पर मैं डायट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट थी.’