x
बिजनेस

बढ़ती कीमतों के बीच इंडियन ऑयल ने बाजार में उतारा सस्ता ईंधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महंगे पेट्रोल ने अब आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोगों ने अपने वाहन घरों से निकालने तक बंद कर दिये हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सस्ता ईंधन बाजार में उतारने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू किए गए नए तरह के पेट्रोल से तेल की कीमत में कमी आ सकती है.

असम के तिनसुकिया जिले में 15 प्रतिशत मेथनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ‘एम15’(M 15) को पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर उतारा गया है. हालाकि ये प्रोजेक्ट कितना सफल होता है, इसी के आधार पर आगे का मसौदा तैयार किया जाएगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत और आईओसी के चेयरमैन एसएम वैद्य की मौजूदगी में शनिवार को‘एम15’ पेट्रोल (M 15 Petrol) जारी किया. तेली ने कहा कि मेथनॉल के मिश्रण से ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. हालाकि ये कितना सफल हो पाता है ये मार्केट पर निर्भर करेगा. पेट्रोलियम एवं गैस राज्य मंत्री ने कहा कि ‘एम15 (M 15 Petrol) को प्रायोगिक तौर पर जारी करना ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में अहम कदम है, इससे आयात का बोझ भी घटेगा. एक आधिकारिक वक्तव्य में मंत्री के हवाले से कहा गया कि ऊर्जा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल ये कदम उठा रही है.

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमत 105 रुपए के पार पहुंच चुकी है. इस पहल के लिए तिनसुकिया का चयन यहां मेथनॉल की आसानी से उपलब्धता होने को देखते हुए किया गया. इसका उत्पादन असम पेट्रोकेमिकल लिमिटेड करती है. पहले ईस ईंधन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॅान्च किया जा रहा है. यदि सफलता मिलती है तो पूरे देश में इसे बाजार में ऊतारन की सरकार की प्लानिंग है.

Back to top button