x
भारत

ईद के मौके पर Jodhpur में भारी तनाव! लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने की लाठी चार्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर हुआ हंगामा अभी थमा नहीं है. वहां सुबह फिर से पथराव की खबर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. बता दें कि सोमवार रात ही जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहा पर ईद की पूर्व संध्या पर भारी हंगामा हुआ था. अब वहीं पर फिर से पथराव हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा लाठियां भांजी हैं.

इससे पहले भी उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पड़े. पूरे जिले और शहर में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है और संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया.

इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए. इस दौरान इसका विरोध भी हुआ. वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए. फिर पथराव हुआ. भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए. इधर, पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

पुलिस ने जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस के गोले दागे. देखते-देखते भारी संख्या में जाब्ता तैनात किया गया. दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए. पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया. इस झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस का विवाद हुआ. पत्रकारों पर भी लाठियां भांजी गईं. वहीं, एक पत्रकार को चोट भी लगी. पत्रकार इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान ईदगाह रोड से फिर लोग हथियार के साथ एकत्र होकर आए और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े. मौके पर तनाव जारी है. पुलिस ने आरएसी तैनात कर दी है. वहीं, मौके पर डीसीपी ईस्ट और वेस्ट मौके पर हैं.

Back to top button