x
विश्व

दिल्ली पहुंचे योगी, उप-राष्ट्रपति और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री से की मुलाकात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली जा पहुंचे हैं। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी चुनाव और विकास कार्यों के बारे में उप-राष्ट्रपति को जानकारी दी। इसके पहले योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से भी मुलाकात की। अब शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय तय हुआ है। उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से मुलाकात की। अब शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय तय हुआ है।

सूत्रों की माने तो कन्नौज से नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से ही उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर आरएसएस और संगठन के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। योगी सरकार-02 में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा। योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री पद जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।

Back to top button