x
भारत

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए तय हो गई टीम इंडिया? सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ खेलनी थी, जो पूरी हो चुकी है. अब भारतीय खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सिर्फ आईपीएल 2024 बाकी है. ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट ने विश्व के लिए खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है? या वर्ल्ड को लेकर भारतीय स्क्वॉड की क्या स्थिति है, इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया.

सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

भारतीय कप्तान ने ‘जिया सिनेमा’ पर बात करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप के लिए पूरा स्क्वॉड तो नहीं, लेकिन 8-10 खिलाड़ी दिमाग में हैं. रोहित ने कहा, “हमने 15 सदस्यीय टीम तो फाइनल नहीं की है, लेकिन हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं. इसलिए हम कंडीशन के हिसाब से अपना कॉम्बीनेशन बनाएंगे. वेस्टइंडीज़ में कंडीशन स्लो हैं इसलिए हम उस हिसाब से चुनेंगे”

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का शतक

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल, जहां कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा. मुकाबले में रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली. रोहित के बल्ले से ये शतकीय पारी तब आई, जब टीम इंडिया काफी खराब हाल में थी. ये हिटमैन का टी20 इंटरनेशनल में 5वां शतक रहा. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

दो सुपर ओवर के बाद मुकाबला जीता भारत

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला एक नहीं, बल्कि दो सुपर ओवर के बाद खत्म हुआ. पहले दोनों टीमों ने 212-212 रन स्कोर कर मैच टाई किया, जिसके बाद पहला सुपर खेला गया. पहला सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने 16-16 रन स्कोर किए. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को सिर्फ 1 रन पर ऑलआउट कर मैच अपने नाम किया.

टी-20 वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन पर क्या बोले रोहित?

रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमने अभी 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड फाइनल नहीं किया है, लेकिन हमारे दिमाग में 8 से 10 प्लेयर्स का नाम है। ऐसे में हम कंडिशंस के हिसाब से अपना कॉम्बिनेशन बनाएंगे। वेस्टइंडीज में कंडिशंस धीमी रहती हैं, ऐसे में हमको उसी के हिसाब से टीम चुननी होगी।”

हर किसी को खुश नहीं रख सकता’

भारतीय कप्तान ने टीम सेलेक्शन को लेकर कहा कि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा, “आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। कप्तान रहते हुए यह चीज मैंने सीखी है। आप 15 खिलाड़ियों को खुश रख सकते हैं। इसके बाद सिर्फ 11 प्लेयर्स ही खुश हो पाते हैं। बेंच पर बैठे चार खिलाड़ी भी पूछते हैं कि वह क्यों नहीं खेल रहे हैं। मैंने यह सीखा है कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं और आपका फोकस टीम गोल पर होना चाहिए।”

वनडे विश्वकप ना जीत पाने का छलका दर्द

वनडे विश्वकप ना जीत पाने का दर्द रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर साफ दिखाई देता है। मैच के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार मिलना बहुत ही निराशाजनक है। उनके लिए वनडे विश्व कप सर्वोपरी है। वह वनडे विश्व कप को देखते हुए ही बड़े हुए हैं। इसलिए उनके लिए वनडे विश्व कप सबसे आगे रहेगा।टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वनडे विश्व कप ना जीत पाने का मलाल हमेशा रहेगा, लेकिन जून में होने वाली टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) में वह बेहतर प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं। पूरी टीम इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित है। ट्रॉफी अपने नाम करने की दिशा में टीम सही रास्ते पर चल रही है।

कब और कहां खेला जाएगा टी-20 विश्वकप ?

क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी इस बार टी- ट्वेंटी विश्वकप (T-20 World Cup) 2024 का आयोजन अमेरिका में करने जा रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) में 20 टीमें भाग लेंगी।टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) चार से 30 जून तक खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। सबसे खास बात यह है कि इस साल युगांडा की टीम पहली बार किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेगी।

रिंकू-रोहित का विस्फोटक अंदाज

आपको बता दें तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफनागिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। टीम 22 रनों पर चार विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदारी बल्लेबाजी करेत हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 तक पहुंचा दिया।रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 121 और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 69 रनों की विस्फोटर पारी खेली। अफनागिस्तान की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर की बराबरी कर ली। पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा। फिर दूसरे सुपर ओवर में मैच का रिजल्ट भारत के पक्ष में रहा।

Back to top button