x
भारत

ओखा एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीटीई, जाली रसीद के जरिए करता था वसूली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

प्रयागराज : वाराणसी से ओखा जाने वाली ओखा एक्सप्रेस में रविवार को एक फर्जी टीटीई पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी रसीद भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि वह ट्रेनों में सवार यात्रियों से फर्जी रसीद काटकर वसूली करता था। फर्जी टीटीई की घेराबंदी कर रेलवे बोर्ड की टीम ने उसे जीआरपी की मदद से पकड़ लिया।

प्रयागराज से होकर गुजरने वाली ओखा एक्सप्रेस में यात्रियों को फर्जी रसीद के माध्यम से वसूली करने की सूचना अफसरों को मिल रही थी। फर्जी टीटीई को पकड़ने के लिए रेलवे बोर्ड की टीम ने जीआरपी प्रयागराज से संपर्क साधा। इसके बाद रविवार को जीआरपी ने फर्जी टीटीई को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इस दौरान वाराणसी से ओखा जाने वाली ट्रेन में जीआरपी के जवान भी सादी वर्दी में सवार हो गए ट्रेन सुबह वाराणसी से प्रयागराज के लिए चली तो फर्जी टीटीई उसमें सवार हो गया।

वह यात्रियों की टिकट चेक करने लगा। कोई न कोई कमी निकालकर उसने यात्रियों को फर्जी रसीद के जरिए वसूली शुरू कर दी। इसी बीच उसे जीआरपी जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमला पाल पुत्र लौजारी लाल निवासी कुसमही कला, नंदगंज गाजीपुर बताया। उसके पास से यात्रियों से वसूले गए 15580 रुपये, एक महंगा मोबाइल, फर्जी रसीद बुक, कई यात्रियों की आईडी और खुद की एक फर्जी आईडी बरामद दी।

पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया वह लंबे समय से यह काम कर रहा है। जीआरपी इंसपेक्टर राममोहन राय ने बताया कि कमला पाल टीटीई जैसी ड्रेस पहनता था, ताकि कोई उसपर शक न करें। उसे पकड़े जाने के दौरान रेलवे केे सीआईटी राजकुमार सारडा, विनीत दीक्षित, प्रदीप सिंह, अनुराग भट्ट, दरोगा मो. गुलाम खान आदि शामिल रहे।

नई दिल्ली से प्रयागराज की तरफ आ रही महाबोधि एक्सप्रेस में मुख्य दावा अधिकारी शिवपूजन वर्मा के नेतृत्व में हुई चेकिंग में 136 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। मौके पर ही इन यात्रियों से 99580 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कि बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Back to top button