आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हो रहा फर्जी इस्तेमाल, ऐसे लगा सकते है पता
मुंबई – सरकार ने जिस तरह से आधार कार्ड को कई चीजों के लिए बेहद जरूरी बना दिया है उसके बाद से साइबर ठगों के लिए यह किसी के आधार डिटेल के जरिए फ्रॉड करना भी आसान हो गया है. दरअसल आज की तारीख में बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स एक दूसरे से लिंक रहते हैं. जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार और पैन कार्ड का लिंक होना जरूरी है.
ऐसे में फ्रॉड करने वाले जहां से लोगों की जरूरी जानकारी चुराते हैं तो उन्हें आधार डिटेल के साथ ही पैन डिटेल मिलना भी आसान हो गया. बहुत सारे कार्यों के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी इस्तेमाल होती है. इन सबकों देखते हुए आधार डिटेल के दुरुपयोग की संभावना भी बढ़ गई है और कई लोगों के साथ फ्रॉड हो भी चुका है.
अब ऐसे में यदि आप ये पता कर पाएं कि आपके आधार कार्ड का कहां-कहां गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप संभावित फ्रॉड से बच सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपकी बिना इजाजत के आधार का इस्तेमाल कर रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप UIDAI की तरफ से आधार हिस्ट्री चेक कर सकते हैं …तो जान लीजिए कि इसका पूरा प्रॉसेस क्या है.
– सबसे पहले resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
– अब यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर माय आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद आधार Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करें.
– यहां आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा और आपको कैप्चा कोड भरना होगा.
– अब OTP वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब इस प्रॉसेस के बाद एक टैब ओपन होगी.
– अब यहां आप जब से जब तक की आधार हिस्ट्री देखना चाहते हैं, उस तारीख को भर दें.
– अब रिकॉर्ड नंबर और मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए डालना होगा. इसके बाद OTP वेरिफाई करना होगा.
– अब आपको आधार हिस्ट्री दिख जाएगी. आधार हिस्ट्री को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
शिकायत –
इसकी सूचना UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर दे सकते हैं, या फिर help ई-मेल आईडी के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.