x
मनोरंजनहॉट

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में डाला वोट, यूपी-उत्तराखंड की इन हस्तियों ने डाला वोट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड पहुंचकर वोट किया. उर्वशी रौतेला मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं. मतदान करने के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई चली गईं. उर्वशी रौतेला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है.इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया है. आज सभी को अपने घरों से निकलकर वोट करना चाहिए. उर्वशी रौतेला ने कहा कि वो मूल रूप से उत्तराखंड की हैं. उनके पिता गढ़वाली और माता कुमाऊंनी हैं. इसीलिए उन्होंने वोटरों से अपील है कि वो उन्हीं को अपना मत दें, जो उत्तराखंड को पूरी तरह से विकसित कर सकते हैं. उत्तराखंड की नींव यहां के कल्चर पर टिकी हुई है.

विकास पर दिया जोर

वोट डालने के बाद उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति व परंपराएं काफी समृद्ध है, चुनाव में हम सभी को ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहिए, जो पलायन की समस्या रोकने के साथ प्रदेश का चहुंमुखी विकास करे. एक्ट्रेस उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन में अपार संभावनाएं है.प्रदेश का इस तरह विकास होना चाहिए कि उत्तराखंडियों को रोजगार की दृष्टि से बाहर जाना ही नही पड़े. उर्वशी रौतेला दो दिन पूर्व अपने गृह नगर कोटद्वार में अपने पड़ोस के एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थी. शुक्रवार को सुबह मतदान करने के बाद उर्वशी मुंबई के लिए लौट गई. उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने बताया कि उर्वशी लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके काफी उत्साहित नजर आई.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में मतदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में मतदान किया. वह सिताबपुर में बने पोलिंग बूथ में सुबह सात बजे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.कोट ब्लॉक के खोला में बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मतदान किया. उन्होंने जनता से मतदान की अपील की. बलूनी ने लाइन में लगकर वोटिंग की.उत्तराखंड मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पत्‍नी व अपनी मां के साथ खटीमा स्थित अपने बूथ पर पहुंचे और मतदान किया.त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान किया.

Back to top button