Close
भारत

पीएम मोदी ने पेंटिंग लेकर खड़ी बच्ची के लिए बीच में रोकी स्पीच

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो तुलसी द्वार से होकर गुजर रहा था। वहां अदिति अग्रवाल पहले से ही हैंडमेड पेपर पर पीएम मोदी की बनाई चित्र लेकर खड़ी थीं। वह काफी उत्साहित थीं।

नाम-पता क्यों मांगने लगे पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा में कई बच्चे भी पहुंचे थे। उन बच्चों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाई थी। वे हाथ उठाकर पीएम मोदी को अपनी बनाई हुई तस्वीरें दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर पीएम मोदी ने स्पीच रोक कर बीच में कहा, ‘यहां एक बेटी एक बढ़िया चित्र बनाकर लाई है। वहां एक नौजवान भी चित्र लेकर आए हैं। जरा एसपीजी वाले उनसे चित्र ले लें। वह दूसरा एक नौजवान भी लेकर आया है। कलेक्ट कर लीजिए बच्चों की इन तस्वीरों को।’

सुमन प्रसाद के बारे में

जमशेद‌पुर के कदमा की सुमन प्रसाद का बचपन से सपना था कि एक दिन वह एक सफल कलाकार बने. आज, वह शहर की जानी-मानी कलाकार हैं. वह फ्लेमिंग आर्ट की संस्थापक है, जिसमें कलाकारों की एक पूरी टीम प्रोफेशनल तरीके से काम करती है.आर्ट के क्षेत्र में वह तेजी से उभर रही हैं.सोनू सूद भी उनकी पेंटिंग की तारीफ कर चुके हैं.यह जमशेदपुर वासियों के लिए भी गर्व की बात है. बचपन में उनके पिता सुमन की पेंटिंग्स लोगों को दिखाते थे और आज मोदी जी ने खुद सुमन की एकदम सामने से तारीफ की जिसको लेकर सुमन काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.सुमन ने कहा कि उन्हें आशा है कि जल्द ही फिर से प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें मिलने का मौका मिलेगा और उनकी कला को और भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त होगा.

एक वादा भी किया

पीएम अभी स्पीच दे ही रहे थे कि उन्हें कुछ और बच्चे दिखे जिनके हाथों में उनकी तस्वीरें थीं। पीए मोदी ने भाषण रोक कर दोबारा कहा, ‘बेटी… आप तस्वीर लेकर हाथ ऊपर करके खड़ी हो, थक जाओगी। जरा बेटी की तस्वीर भी एसपीजी वाले ले लेना।’ पीएम ने तस्वीर लेकर आए सभी बच्चों से कहा, ‘तस्वीर के पीछे अपना नाम और पता आराम से लिखो और मेरे एसपीजी के साथियों को दे देना। मैं आप सभी लोगों को चिट्ठी लिखूंगा।’

Back to top button