Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Dhaakad Trailer : नजर आया कंगना रनौत का धाकड़ अंदाज

मुंबई – कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म धाकड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल को बेहद तूफानी किरदार में देखा जा रहा है। कंगना रनौत को एक फाइटर के किरदार में देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली है। हाल ही में जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें कंगना रनौत को एक ऐसे किरदार में देखा गया जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म धाकड़ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है।

इस फिल्म का नाम है वैसा ही कंगना रनौत का किरदार है। एक तरफ जहां अदाकारा एक फाइटर की तरह इस फिल्म में लड़ती हुई नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ उन्हें खूबसूरत हसीना और सेक्स वर्कर के रूप में भी देखा गया। ऐसे में दर्शकों को कंगना रनौत एक ही फिल्म में अलग-अलग रूपों में नजर आएंगी। कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी हैं जिनके लुक ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है। अर्जुन रामपाल का डरावना लुक देखकर फैंस दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म के एक्शन सींस की याद आ जाएगी।

कंगना रनौत एजेंट अग्नि के किरदार में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जाल को खत्म करने के मिशन पर निकली हैं। फिल्म मणिकर्णिका के बाद कंगना रनौत को अब धाकड़ फिल्म में एक्शन करते हुए देखा जा रहा है। वह इस ट्रेलर में दनादन गोलियां चलाते हुए नजर आ रही हैं। सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं बल्कि दिव्या दत्ता के किरदार ने भी लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

Back to top button