मुंबई – लोगों को अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु का इंतजार है। लेकिन इस फिल्म की वजह से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु का नया पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडिज बेहद रोचक किरदार में नजर आ रहे थे। लेकिन उनका यही पोस्टर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के लिए इन एक्टर्स को ट्रोल करने की वजह बन गया। इस पोस्टर में यह देखा जा रहा है कि अक्षय कुमार अपने हाथ में मशाल लेकर खड़े हैं वहीं उनकी को-स्टार यानी जैकलिन फर्नांडिज के हाथ में एक इलेक्ट्रिक टॉर्च है।
जब लोगों की नजर इस पर गई कि अक्षय कुमार ने अपने हाथ में मशाल और जैकलिन ने इलेक्ट्रिक टॉर्च पकड़ रखी है तब लोग इस बात के पीछे का लॉजिक ढूंढने लगे। लोगों ने इस पोस्टर का लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया। लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की भी धज्जियां उड़ाईं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बॉलीवुड पर सवाल भी खड़ा कर दिया। इस पोस्टर की वजह से अक्षय कुमार एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
इससे पहले एक पान मसाला ब्रैंड को एंडोर्स करने की वजह से अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया गया था। दरअसल अक्षय कुमार को एक पान मसाला ब्रैंड के एडवर्टाइजमेंट में देखा गया था जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर जब अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया गया था तब एक्टर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि अब वह इस ब्रैंड से अलग हो गए हैं और इस प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं कर रहे हैं।