Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मशहूर एक्टर ने गर्लफ्रेंड के गम में की आत्महत्या,कार हादसे में 5 दिन पहले गई अभिनेत्री पवित्रा जयराम की जान

मुंबई – कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस पवित्रा जयाराम की एक कार हादसे में मौत हो गई थी. अब उनके करीबी दोस्त और को-एक्टर चंद्रकांत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. शुक्रवार चंद्रकांत ने तेलंगाना के अलकापुर में अपने घर में अपनी जान ले ली. चंद्रकांत और पवित्रा तेलुगु टीवी सीरियल में साथ काम किया करते थे. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.चंद्रकांत के पिता के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था. पवित्रा की मौत के बाद चंद्रकांत काफी सदमे में थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पवित्रा के लिए एक इमोशनल नोट लिखा था. इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट भी पवित्रा को लेकर ही था.

पिछले हफ्ते हुई थी पवित्रा की मौत

View this post on Instagram

A post shared by Challa Chandu II (@chandrakanth_artist)

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अलकापुर के जिस घर में चंद्रकांत का शव लटका हुआ मिला, उसी घर में चंद्रकांत और पवित्रा पिछले कुछ वक्त से साथ रहा करते थे. रविवार 12 मई को हैदराबाद में पवित्रा जयाराम की कार से एक बस की टक्कर हो गई थी. हादसे के वक्त कार में पवित्रा की बहन अपेक्षा, उनका ड्राइवर श्रीकांत और चंद्रकांत भी थे. एक हफ्ते के अंदर दो कलाकारों की मौत से तेलुगु इंडस्ट्री हैरान और दुखी है.

पवित्रा के निधन के बाद परेशान थे चंद्रकांत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रकांत ने अपनी सह-कलाकार पवित्रा के निधन के 5 दिन बाद आत्महत्या की है। चंद्रकांत मणिकोंडा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने चंद्रकांत के पिता का बयान दर्ज किया है, जिसके अनुसार अभिनेता पवित्रा के निधन के बाद से बेहद परेशान और उदास थे। बता दें, दावा किया जाता है कि ‘त्रिनयनी’ में साथ काम करने वाले पवित्रा और चंद्रकांत एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रकात ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था। जब घरवालों के बार-बार फोन करने पर भी उनका जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में चंद्रकांत मृत पाए गए। बता दें, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। नरसिंगी पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। उनके आकस्मिक निधन से तेलुगु इंडस्ट्री सदमे में है।

पवित्रा के लिए किया था चंद्रकांत ने आखिरी पोस्ट

चंद्रकांत को पवित्रा की मौत का गहरा सदमा लगा था। इस बात का सबूत उनका इंस्टाग्राम था। उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई पोस्ट कर पवित्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी। इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट भी पवित्रा के लिए ही था। खबरों के मुताबिक, दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने की योजना बना रहे थे। वे पवित्रा के लौटने के बाद अपने रिश्ते को नाम देना चाहते थे। हालांकि, ऐसा ना हो सका।

इमोशनल पोस्ट किया था शेयर

अपनी पत्नी की मौत के बाद एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को देखकर हर कोई बहुत निराश हुआ था, क्योंकि वीडियो में एक्टर का हाल इतना बुरा था कि किसी की भी आंखों में आंसू आ जाए। बता दें कि चंद्रकांत के हाथ और सिर पर भयानक चोट आई छी और पत्नी की जाने के बाद तो वो और भी टूट गए थे। एक्टर के निधन पर हर कोई कह रहा है कि इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की। फैंस बहुत दुखी हैं।

पत्नी के जाने का गम नहीं सह पाए एक्टर

बता दें कि 12 मई को एक सड़क हादसे में एक्टर की पत्नी और मशहूर तेलुगु टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम (Pavithra Jayaram) की मौत हो गई थी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। साथ ही अभिनेत्री के पति यानी चंद्रकांत का भी पत्नी की अचानक चले जाने से बेहद बुरा हाल था। इस दौरान वो भी सड़क पर बेसुध पड़े नजर आ रहे थे। इस सबको देखकर ना सिर्फ फैंस और फैमिली बल्कि हर कोई बेहद दुखी हो गया। वहीं, अब एक्टर ने अब खुद की ही जान ले ली।

कैसे हुआ था पवित्रा का निधन?

पवित्रा का निधन 12 मई को एक सड़क हादसे में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, इसी बीच हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में पवित्रा की मौके पर ही माैत हो गई। पवित्रा के साथ कार में उस वक्त उनकी चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और खुद चंद्रकांत भी मौजूद थे।

‘त्रिनयनी’ से मिली थी चंद्रकांत को प्रसिद्धि

चंद्रकांत ने टीवी सीरियल त्रिनायनी से काफी फेम हासिल किया था. इस सीरीयल के आने के बाद वो काफी मशहूर हो गए थे. वहीं पवित्रा पहले से ही तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस थीं. वो कई सालों से काम कर रही थीं. पवित्रा शादीशुदा थीं और अपने पति से अलग हो गई थीं. पवित्रा की पहली शादी से दो बच्चे भी हैं. टीवी सीरियल त्रिनायनी में चंद्रकांत, पवित्रा के पति का रोल निभा रहे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में चंद्रकांत ने बताया था कि वो और पवित्रा बेंगलुरू ट्रिप के बाद अपना रिश्ते का ऐलान करने वाले थे.

Back to top button