x
मनोरंजन

प्रतीक गांधी की मुंबई पुलिस ने की धरपकड़ -जाने क्यों ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रतीक गांधी ने रविवार को मुंबई पुलिस के साथ अपने बुरे अनुभवों के बारे में ट्विटर पर शेयर किया. प्रतीक गांधी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने एक्टर के साथ बुरा बर्ताव कर उन्हें इसलिए अपमानित किया क्योंकि हाइवे पर वीआईपी मूवमेंट चल रहा था. ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992) फेम प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन फिर भी रविवार को उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनके लिए निश्चित रूप से कड़वा अनुभव रहा.

प्रतीक गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाइवे पर वीआईपी मूवमेंट की वजह से जाम लगा हुआ था. मैं शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए पैदल ही चलने लगा. इस पर पुलिस ने मुझे कंधे से परड़कर खींचा और एक मार्बल के गोदाम में इंतजार करवाया. उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं बताया और अपमानित भी किया.’ इसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें बताया कि शहर में पीएम मोदी आए हुए थे इसलिए हो सकता है ऐसा हुआ है. प्रतीक गांधी ने लिखा भी है- ओह, मुझे पता नहीं था. कई यूजर्स वहीं, प्रतीक गांधी के इस ट्वीट पर उनके मजे भी लेने लगे. एक यूजर ने लिखा- हर बार रिस्क है तो इश्क है नहीं होता मोटा भाई. इस पर प्रतीक गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘भाई कोई रिस्क नहीं सिर्फ अपने काम पे जा रहा था.’ वहीं, एक फॉलोअर ने मुंबई पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी भी प्रतीक गांधी के साथ शेयर की और उन्हें बताया कि पुलिस पहले इसकी जानकारी दे चुकी थी.

‘वीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर धारावी, मातुंगा की ओर 3-9 बजे के बीच स्लो हो सकता है. मुंबईकर्स से अनुरोध है कि इस रूट की जगह वैक्लपिक रास्ते का इस्तेमाल करें.’ आपको बता दें कि हर्षद मेहता पर बेस्ड ‘स्कैम 1992’ वेब सीरिज के बाद प्रतीक गांधी रातों रात स्टार बन गए.

Back to top button