x
भारत

कच्छ के जखऊ से 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 9 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

भुज : गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने आज नौ पाकिस्तानी घुसपैठियों समेत 280 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ अरब सागर से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की. पाकिस्तानी आरोपी के साथ नाव को सुरक्षा जांच एजेंसी द्वारा कच्छ के जखऊ बंदरगाह पर लाई जा रही है.
आपको बता दें कि पिछले साल 9 फरवरी को क्रीक क्षेत्र से भारतीय सुरक्षा बलों को 11 पाकिस्तानी सुरक्षा नौकाएं गैर-विरासत में मिली हालत में मिली थीं। इसके बाद छह पाकिस्तानी मछुआरे छिपे हुए पकड़े गए। इसके बाद क्रीक क्षेत्र से चरस के लावारिस पैकेट मिलने का सिलसिला जारी है।
280 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ पकड़ी गई फसल की नाव से आज सुरक्षा एजेंसियां हड़कंप मच गई हैं। एटीएस और कोस्ट गार्ड द्वारा संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी संदिग्धों को जखऊ बंदरगाह लाए जाने के बाद और खुलासे होने की संभावना है। भारत में कश्मीर और पंजाब की सीमाएं सील करने के बाद अब गुजरात के समुद्री रास्तों का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जा रहा है। गुजरात में पिछले चार साल के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

Back to top button