x
राजनीति

Sharad Pawar का बड़ा बयान, कहा- भारत आते हैं विदेशी नेता, जाते सिर्फ गुजरात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले NCP की तरफ से वीडियो जारी कर इसके संकेत दिए गए थे कि इस रैली में सभी व‍िरोध‍ियों को जवाब दिया जाएगा. शरद पवार ने कहा क‍ि मैंने इंदिरा, राजीव गांधी, नरस‍िम्‍हा राव, मनमोहन सबका कार्यकाल देखा है. जब दूसरे देशों से नेता आते थे तो वो दिल्ली आते थे.

हैदराबाद या फिर कोलकाता जाते थे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात है. उन्‍होंने जोर देते हुए कहा क‍ि सत्ता आती है और सत्ता जाती लेकिन वो दिमाग में नहीं जानी चाहिए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली के घटनाक्रम का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की सत्ता केजरीवाल के पास है लेकिन गृह मंत्रालय तो बीजेपी के पास है. जिसके पास जो जिम्मेदारी है वो उसे ठीक से नहीं निभा सके. इससे देश में अस्थिरता की भावना पनपती है.’

शरद पवार ने कहा, ‘सत्ता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. आजकल ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और अन्य एजेंसियों के जरिए विरोधी दलों पर दबाव बनाने का काम तेजी से चल रहा है. एनसीपी के दो सहयोगियों को जेल में डाला है. नवाब मालिक और अनिल देशमुख को फर्जी मामलों में फंसाया गया है. नवाब मलिक ने 20 साल पहले जमीन ली थी लेकिन उसमें कमी निकालकर फंसाया गया.’

इस संकल्प यात्रा के दौरान पवार ने ये भी कहा क‍ि वो शिवाजी, शाहू, फुले का नाम नहीं लेते हैं इसलिए उन्हें भी टारगेट किया गया. इसी दौरान एनसीपी को 2024 तक नंबर वन की पार्टी बनाने का लक्ष्य द‍िया गया है. संकल्‍प यात्रा को संबोध‍ित करते हुए शरद पवार ने कहा क‍ि आज समाज का चित्र अलग दिखता है. लोगों को लड़ाने का षड्यंत्र शुरू है.

Back to top button