DC vs RR: अंपायर के फैसले पर बौखलाए स्टेडियम में बैठे लोग, ऋषभ पंत ने खोया अपना आपा

मुंबई – आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार की रात को जो बवाल मचा वो पूरी दुनिया ने देखा. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच के दौरान एक हाईवोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला. दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में एक नो बॉल को लेकर अंपायरों की जमकर आलोचना हो रही है. यहां तक कि मैदान में बैठे लोग भी इस मैच के बीच में अंपायरों पर भड़क उठे.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ये मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 223 रनों का टारगेट दिया था. दिल्ली की टीम आराम से इस मैच में हारती हुई नजर आ रही थी और आखिरी ओवर में इस टीम को 36 रनों की जरूरत थी. ये किसी भी बल्लेबाज के नामुमकिन के बराबर काम ही था, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए. तीसरी गेंद फुल टॉस थी और उसी गेंद के ऊपर नो बॉल विवाद हुआ.
अंपायर के ‘नो-बॉल’ करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. इससे कुछ देर तक मैच रुक गया. अंत में दिल्ली ये मुकाबला हार गई. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए सैमसन ने कहा, ‘‘यह छक्का था, यह फुल टॉस गेंद थी. अंपायर ने इसे सामान्य गेंद करार किया था. लेकिन बल्लेबाज इसे ‘नो-बॉल’ करने की मांग कर रहे थे. लेकिन अंपायर ने अपना फैसला स्पष्ट कर दिया था और वह इस पर अडिग रहे.’’
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ‘नो बॉल’ करार नहीं करने पर काफी नाराज थे. उन्होंने कहा, ‘‘पॉवेल ने हमें अंत में मौका मुहैया कराया था. मुझे लगा कि ‘नो बॉल’ हमारे लिये महत्वपूर्ण हो सकती थी. मुझे लगता है कि हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे. लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था. हां, मैं निराश हूं लेकिन इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मैदान में सभी ने देखा कि यह करीबी नहीं बल्कि नो बॉल थी. मुझे लगता है कि अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था.’’
RT if you think this was a no ball. pic.twitter.com/cnKbcpbrvA
— Sourabh (@1handed6) April 22, 2022
इसी बीच स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी बवाल मचा दिया. मैक्कॉय की उस गेंद को नो बॉल ना दिए जाने पर मैदान में अंपायरों के खिलाफ नारे लगने लगे. मैदान में बैठे लोगों ने अंपायर के फैसले का लगातार विरोध किया और इसी बीच उन्होंने चीटर-चीटर के नारे भी लगाए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. बता दें कि अंपायर अगर इस गेंद को नो बॉल दे देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.