x
मनोरंजन

हर्षवर्धन कपूर का छलका दर्द,अनिल कपूर के बेटे होने का कोई फायदा नहीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हर्षवर्धन कपूर की फिल्म थार रिलीज होने वाली है। अनिल और हर्षवर्धन दोनों इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को राज सिंह चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म में अनिल, हर्षवर्धन के अलावा सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। बता दें कि अनिल कपूर के बेटे होने के बावजूद हर्षवर्धन ने खूब मेहनत करके अपनी खास पहचान बनाई है। अब हाल ही में हर्षवर्धन से पूछा गया कि अनिल कपूर के बेटे होने का उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है तो जानें इस पर उन्होंने क्या कहा।मैंने कभी ब्रांड सिनेमा मेंकाम नहीं किया। तो मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ अलग ट्रीट किया जाता है। मैं सेट पर बाकी एक्टर्स की तरह ही हूं।’

थार के ट्रेलर में दिखाया गया था कि अनिल और सतीश कौशिक एक मर्डर की इन्वेस्टिगेशन करते हैं। इसी बीच हर्षवर्धन की झलक दिखने को मिलती है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और अनिल-हर्षवर्धन के बीच बिल्ली-चूहे का गेम दिखता है। अब आगे होगा क्या ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा। फिल्म में अनिल कपूर ने एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है। राज सिंह चौधरी इसके जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म मई 6 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘सच्चाई तो ये है कि जिन डायरेक्टर्स के साथ मैंने काम किया है उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे नहीं लगता कि फिल्ममेकर्स जैसे कि विक्रमादित्य मोटवाने, वसन बाला और राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन सबमें अटेंशन देते हैं। वे सब स्टार जैसी चीजों को नहीं देखते हैं। वे सिर्फ काम पर फोकस करते हैं। उनका बस यही फोकस होता है कि मैं अगर बतौर एक्टर उनके साथ काम कर रहा हूं तो उसे अच्छे से करूं। इसके अलावा मैंने कभी ऐसे स्टार वाले रोल नहीं किए हैं। तो मेरा काम सिर्फ काम करना है और सीखना।

Back to top button