x
मनोरंजन

सोनू सूद पर्दे का विलेन भी बन गया हीरो,’मसीहापन’ रहा कायम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोनू सूद ने यह शायद उनकी ‘मसीहा’ जैसी छवि का ही असर है कि अब उन्हें नेगेटिव रोल के ऑफर आना बंद हो गए हैं. सोनू सूद से पूछा गया कि उनकी मसीहा वाली छवि का फिल्मी भूमिकाओं पर किस तरह का असर पड़ा है? इस पर सोनू सूद ने खिलखिलाते हुए उल्टा सवाल पूछा कि रीयल लाइफ के एक हीरो को विलेन की भूमिका निभाते कौन देखना चाहता है?

आजकल कोई भी मुझे नेगेटिव कैरेक्टर वाले रोल करने के लिए नहीं कह रहा है. यहां तक कि कोरोना महामारी से पहले जो नेगेटिव भूमिकाएं मैंने की थीं, उन्हें भी बदला जा रहा है. मेरी इमेज को अच्छा दिखाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट ही चेंज की जा रही है. सोनू ने कहा कि मुझे लगता है कि ये सब मेरे लिए एक नई पारी की तरह है. मैं दुआ करता हूं कि ये सब अच्छा ही रहे. याद होगा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश में आवाजाही ठप हो गई थी और लोग जहां-तहां फंस गए थे,

जिन्होंने इस दौरान सोनू सूद से अजीबोगरीब डिमांड करनी शुरू कर दीं. कोई चिल्ड बियर पहुंचाने की मांग करने लगा तो कोई फिल्में देखने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मांगने लगा. किसी ने बिजली मीटर लगवाने की डिमांड कर दी तो किसी ने पत्नी से मिलवाने की गुहार लगाई. इस बारे में सोनू सूद ने कहा कि मैं इस तरह की मांगों को पिछले दो साल से देख रहा हूं. कुछ लोग मुझसे चाहते हैं कि मैं उनके लिए दारू का ठेका खुलवा दूं. कुछ लोगों ने बीवियों से मिलने में मेरी मदद मांगी तो कुछ ने मायके जाने के लिए. मैं समझता हूं कि ये सोशल मीडिया का मैजिक है।

Back to top button