x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : रोहित शर्मा से आगे बल्लेबाजी में आगे है एमएस धोनी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टी20 लीग के मौजूदा सीजन का 33वां मुकाबाला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच होना है. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और सभी 6 मैच में उसे हार मिली है. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. 5 में उसे हार मिली है.

सीएसके के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का औसत 29 का है. उन्होंने 29 मैच में 752 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतकीय पारी खेली है और स्ट्राइक रेट 126 का है. 65 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. ऐसे में एक बार फिर आज रोहित और धोनी के बीच बल्ले की जंग देखने को मिलेगी. सीएसके की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन और 4 बार टाइटल पर कब्जा कर चुकी है. वहीं मुंबई की टीम पिछले सीजन में भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. ऐसे में उस पर अधिक दबाव होगा.

ऐसे में आज होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. धोनी मौजूदा सीजन में खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. उनकी जगह सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा के पास है. रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने एक-दूसरे के खिलाफ बल्ले से कैसा प्रदर्शन किया है. औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में धोनी इस मामले में आगे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक 37 मुकाबले खेले हैं. 32 की औसत से 682 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा है. वे 50 चौके और 31 छक्के भी लगा चुके हैं.

एमएस धोनी ने 6 मैच की 5 पारियों में 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं. नाबाद 50 की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 118 का है. वहीं रोहित ने 6 पारियों में 19 की औसत से 114 रन बनाए हैं. वे अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 41 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है और स्ट्राइक रेट 130 का है.

Back to top button