x
भारत

Gujarat : कंडला पोर्ट से लाखों की ड्रग्स जब्त, अफगानिस्तान से आयी होने की आशंका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कंडला : गुजरात का समुद्र तट ड्रग माफियाओं के पास पहुंचता दिख रहा है. अब खबर है कि मुंद्रा के बाद कंडला बंदरगाह से करोड़ों का नशा बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कंडला बंदरगाह से करीब 250 किलो हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत 2500 करोड़ रुपए आंकी गई है। गुजरात एटीएस और डीआरआई ने संयुक्त अभियान के जरिए हेरोइन से भरे कंटेनर में तेजी लाई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हेरोइन के अफगानिस्तान से आने की आशंका है।

एटीएस के डीआईजी दीपन भद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एटीएस और डीआरआई के संयुक्त अभियान में कंडला बंदरगाह से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है. उन्होंने और ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मात्रा जानने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पाउडर दिखाते हुए ड्रग्स को अफगानिस्तान से भेज दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करीब 20,000 करोड़ रुपये मूल्य की 2998 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी. घटना के बाद, अदानी पोर्ट ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से आते कार्गो को संभालना बंद कर दिया।

Back to top button