x
आईपीएल 2022कोरोनाखेल

IPL 2022 : नहीं खेला जाएगा आज का मैच? Delhi Capitals का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 20 अप्रैल को सीजन का 32वां मैच खेला जाना है, जिससे पहले बुरी खबर आई है. दिल्ली की टीम में मिशेल मार्श के बाद अब टिम सेफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आज के मुकाबले के आयोजन को लेकर फैंस चिंतित हो गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को सीजन के इस 32वें मैच को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बजाय मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब दिल्ली के खेमे से छठा मामला सामने आने के बाद इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘जहां तक हमें पता है, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को पॉजिटिव पाया गया है.’’ गोपनीयता की शर्त पर एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमारी सुबह कोविड-19 जांच हुई थी और कुछ देर में फिर हमारी जांच की जाएगी. हम अलग-अलग रह रहे हैं.’’

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का कोविड-19 के लिए किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा. दिल्ली के खेमे से अब तक फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, टीम के मालिशिया चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

Back to top button