Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बीच शूटिंग एकाएक लापता हो गए शक्ति कपूर! फिर…

मुंबई – हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर की फिल्म इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। हालांकि यह एक भोजपुरी फिल्म है। इसमें रानी चटर्जी भी नजर आएगी। फिल्म की रिलीज करीब आने के साथ ही फिल्म की यूनिट को फिर याद आने लगा है वह किस्सा जब एक बार शूटिंग के बीच से शक्ति कपूर एकदम से लापता हो गए।

फिल्म ‘लेडी सिंघम’ की शूटिंग पर उस रात करीब 11.30 बजे अभिनेता शक्ति कपूर पर फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन फिल्माया जाना था। सारी तैयारी हो गई और शॉट के लिए शक्ति कपूर को बुलाया गया तो पता चला वह सेट से गायब हैं। फिल्म का उस सीन के बाद ही पैकअप होना था क्योंकि पहले से ही नौ से नौ बजे तक की शिफ्ट में 11 बज गए थे। भोजपुरी फिल्में बहुत ही निर्धारित समय और सीमित बजट के अंदर शूट होती है अगर किसी वजह से शूटिंग का एक दिन भी बढ़ जाए तो निर्माता के लिए बड़ी मुश्किल होती है।

शक्ति कपूर के नजर न आने से निर्देशक के साथ साथ निर्माता के चेहरे पर भी पसीना आने लगा और पूरी यूनिट परेशान हो गई। निर्माता और निर्देशक उस दिन की शूटिंग को लेकर कोई फैसला लेते। उसके पहले उन्होंने शक्ति कपूर को फोन करने का फैसला किया। राहत की बात ये हुई कि शक्ति कपूर अपना फोन साथ नहीं ले गए थे। जैसे ही घंटी बजी तो फोन पास में ही दिख गया। अब लोगों को ये तो समझ आ गया कि वह यहीं कहीं और या तो किसी के साथ कहीं व्यस्त हैं या फिर चहलकदमी करते हुए दूर निकल गए हैं। उनकी खोजबीन चल ही रही थी कि शक्ति कपूर लोकेशन की एक तरफ से हाथ में कुछ सामान लेकर आते दिखे।

लोगों ने शक्ति कपूर को वापस आता देख राहत की सांस ली। बातचीत हुई तो शक्ति कपूर ने बताया कि जब सीन के शूटिंग की तैयारी हो रही थी तो उन्हें सीन में कुछ मिसिंग दिखा। दरअसल जो सीन फिल्माया जाना था उसमें एक तस्वीर की जरूरत थी और ये सीन का एक महत्वपूर्ण अंग भी थी। लेकिन किसी का ध्यान उस तरफ नहीं था। शक्ति कपूर बिना बताए वहां चले गए जहां शूटिंग का सारा सामान रखा था और वह तस्वीर ढूंढने लगे। वह तस्वीर लेकर ही लौटे। इस पर शूटिंग का इंतजाम देख रहे लोगों के चेहरे अपनी इस लापरवाही से शर्म से पानी पानी हो गए।

Back to top button