x
भारत

PM मोदी ने Gujarat में किया अत्याधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने बनासकांठा के बनास डेयरी संकुल में अत्याधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी आज (मंगलवार को) WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला भी रखेंगे. यह गुजरात के जामनगर में स्थित है.

आयुष मंत्रालय ने जानकारी दी कि जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस प्रविंद जगन्नाथ WHO के डायरेक्टर जनरल Tedros Ghebreyesus भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जामनगर में डेढ़ बजे रोड शो करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे.

पीएम मोदी आज बनास डेयरी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मुझे एक बार फिर बनास डेयरी में आकर खुशी हो रही है. मैंने आखिरी बार 2016 में डेयरी का दौरा किया था. उस समय डेयरी के उत्पादों की एक सीरीज शुरू की गई थी. मैंने 2013 में भी डेयरी का दौरा किया था. पीएम मोदी ने बनासकांठा में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा के बनास डेयरी संकुल में अत्याधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन भी किया.

Back to top button