मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। सोनम कपूर इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखने को मिली। हाल ही में, सोनम कपूर ने अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोनम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं।
सामने आई इन तस्वीरों में सोनम कपूर ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंट प्लस साइज बॉडी के साथ-साथ अपना प्रेग्नेंसी ग्लो भी फ्लॉन्ट किया. सोनम कपूर के आने वाले बच्चे के हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने शादी के दो साल बाद फैमिली प्लानिंग है और इसे लेकर उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो सही समय का इंतजार कर रही थीं. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए सोनम ने हाल ही में वोग को बताया कि पहले तीन महीने काफी मुश्किल भरे रहे.