
मुंबई – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपने घर ‘वास्तु’ में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में हर किसी की नजरें आलिया भट्ट की होने वाली देवरानी पर थमी रह गईं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी से अभिनेत्री तारा सुतारिया की तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं. तारा सुतारिया जल्द आलिया भट्ट की देवरानी बन सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/CJsALQRBLd1/
दरअसल, तारा सुतारिया रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे छोटे बेटे आदर जैन को डेट कर रही हैं. खबरे है कि जल्द ये दोनों भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आलिया रणबीर की रिसेप्शन पार्टी के लिए तारा सुतारिया बेहद हॉट और ग्लैमरस अंदाज में तैयार होकर पहुंची थीं. तारा की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
बता दें कि तारा और आदर पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. तारा और आदर तमाम इवेंट्स और छुट्टियों पर एक दूसरे के साथ ही दिखाई देते हैं. तारा और आदर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है और हर किसी को अब इस शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.