x
भारतराजनीति

जहांगीरपुरी हिंसा: संदिग्धों पर रखी जा रही नजर, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद संदिग्धों पर ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है। जबकि, रेंज के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक से लेकर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके का जायजा लेते रहे। एक तरफ तो भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है, वहीं दूसरी तरफ इलाके में वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसके अलावा ड्रोन से सिर्फ जहांगीरपुरी का ही नहीं, बल्कि दिल्ली अन्य संवेदनशील जगहों पर भी नजर रखी जा रही है।

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद संदिग्धों पर ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है। जबकि, रेंज के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक से लेकर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके का जायजा लेते रहे। एक तरफ तो भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है, वहीं दूसरी तरफ इलाके में वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसके अलावा ड्रोन से सिर्फ जहांगीरपुरी का ही नहीं, बल्कि दिल्ली अन्य संवेदनशील जगहों पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वीडियो जिनको बलवे के दौरान अलग-अलग मोबाइल से बनाया गया था उनको कब्जे में लिया है। इन वीडियो के आधार पर ही पुलिस संदिग्धों की पहचान कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके संभावित ठिकानों के बारे में भी जानकारी जुटाकर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा करीब 15 और लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

रविवार को हिंसा का एक नया वीडियो भी सामने आया, जिसमें नीला कुर्ता और सफेद पजामा व टोपी लगाया युवक पिस्टल से भीड़ पर गोली चला रहा है। अधिकारियों का कहना है कि युवक की पहचान कर ली गई है। अब उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि वह हिंसा के वीडियो और फोटो पुलिस से साझा करें।

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से राजधानी अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के तमाम संवदेनशील इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। ड्रोन से वहां पर नजर रखी जा रही है। जहांगीरपुरी की घटना के बाद हर जिले में पुलिस उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमन कमेटियों के साथ बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं।

Back to top button