गुजरात टाइटंस में नए कप्तान की एंट्री, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
मुंबई – आईपीएल 2022 के 29वें मैच में भी एक नए कप्तान की एंट्री हुई है. आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तानी करने नहीं उतरे. हार्दिक टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं, लेकिन हार्दिक काफी समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे और आईपीएल के जरिए एक बार फिर मैदान पर वापसी की थी.
इस सीजन में अभी तक हार्दिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, मगर वे एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही बाहर हो गए. हार्दिक की जगह स्पिनर राशिद खान को टीम की कमान दी गई. टॉस के दौरान राशिद ने ही बताया कि हार्दिक चोटिल हो गए हैं. राशिद ने कहा, ‘हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी अकड़न थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. वे आराम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच के लिए वापसी करेंगे.’ ये गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है, लेकिन राशिद की माने तो हार्दिक अगले मैच में वापसी कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही पीठ की सर्जरी कराई थी, तब से ही हार्दिक बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पाए।