मुंबई – आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। यह कहना गलत भी नहीं है, क्योंकि चाहे वह उनकी कोई फिल्म का सीन हो या उनका किरदार वह हर काम परफेक्शन के साथ करना पसंद करते है। ऐसा ही एक किस्सा 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ से जुड़ा है, जिसे जानकार सब हैरान रह गए थे। क्या आपको पता है कि गुलाम फिल्म के एक सीन के लिए आमिर खान 12 दिन तक नहीं नहाए थे?
फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए आमिर खान ने 12 दिन तक ना नहाने का फैसला लिया था। दरअसल, हुआ यूं था कि ‘गुलाम’ का क्लाइमैक्स सीन शूट होना था। इस सीन में विलेन बने शरद सक्सेना आमिर के किरदार की जमकर धुनाई करते हैं। ऐसे में आमिर के चेहरे पर काफी गंदगी लग जाती है, लेकिन सीन पूरा शूट नहीं हो पाता है। ऐसे में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए ना नहाने की ही कसम खा ली।
आमिर खान को इस बात का डर था कि अगर मेकअप हटाया तो चेहरे पर लगी गंदगी भी हट जाएगी और इसके बाद ये लुक दोबारा नहीं मिल पाएगा। ऐसे में कहा जाता है कि फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को परफेक्ट तरीके से शूट करने के लिए आमिर खान ने 10-12 दिन तक ना नहाने का फैसला कर लिया था। इसलिए शायद आज आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। इस सीन की उस समय काफी तारीफ भी हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।